Lab Report Online Appointment
135-6672600, 6672663 Phone numbers
Monday-Saturday 9:00AM - 3:00PM

Free Medical Camp By SMIH At JBIT

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क शिविर का रोगियों ने उठाया लाभ 

  • जेबीआईटी ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूटसशन में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

  • निःशुल्क दवाईयों का भी हुआ वितरण

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के द्वारा जेबीआईटी ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूटसशन, ग्राम शंकरपुर निकट सहसपुर, देहरादून में 12 फरवरी 2025 बुधवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के मेडिसिन विभाग के डॉ0 हिमांशु कुमार व डॉ0 अनमोल गोयल, दन्त रोग विभाग से डॉ0 अभिषेक शर्मा व हड्डी रोग विभाग के डॉ0 दिव्यांश सैनी ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए। शिविर का 250  रोगियों ने लाभ उठाया। विशेष तौर पर शिविर का जेबीआईटी ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूटसशन के छात्र-छात्राओं, शंकरपुर, छोटा रामपुर, बड़ा रामपुर, मेहमूद नगर, चांचक, लक्ष्मीपुर, रेडापुर, सेलाकुई, जबलपुर, हरिपुर व सहसपुर के निवासियों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियो को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।  शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी सुहेब खान का विशेष योगदान रहा।
जेबीआईटी ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूटसशन प्रबंधन व स्थानीय जनता ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मानवता की सेवा किये जाने के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का हार्दिक आभार व्यक्त किया। जनमानस ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के अपनी गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाओं से जरूरतमंद रोगियों की सेवा करने के संकल्प के लिए अस्पताल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे कुल 23 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक की टीम का नेतृत्व अमित चन्द्रा द्वारा किया गया।