Give your valuable feedback on our Google Business Page
Our hospital’s corporate desk offers online appointments, radiology booking, and home sample collection, ensuring seamless, convenient, and efficient healthcare access anytime, anywhere.
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अत्याधुनिक होलमियम लेज़र विधि (होलेप) से ग्राॅस प्रोस्टेटोमीगेली की सफल सर्जरी हुई। सामान्य व्यक्ति में प्रोस्टेट ग्रंथी 17 से 18 ग्राम होती है, बीमारी के कारण इस मरीज़ की प्रोस्टेट ग्रन्थि का आकार बढ़कर 190 ग्राम हो गया था। मेडिकल साइंस में इस बीमारी को ग्राॅस प्रोस्टेटोमिगेली कहते हैं। ऑपरेशन के बाद मरीज़ ठीक हैं व उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड राज्य में पहली बार होलमियम लेज़र विधि (होलेप) से किसी मरीज़ की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। अब तक मरीजों को होलमियम लेज़र विधि (होलेप) से आॅपरेशन के लिए दिल्ली, चण्डीगढ़, एनसीआर व बड़े शहरों में जाना पड़ता था।
कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल निवासी 65 वर्षीय मरीज़ को प्रोस्टेट ग्रंथी के बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण पेशाब बंद होने की शिकायत थी। उन्हें दून के एक बड़े अस्पताल से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में उपचार के लिए रैफर किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलाॅजिस्ट डाॅ विमल कुमार दीक्षित ने प्रारम्भिक जाॅच में पाया की बीमारी की वजह से प्रोस्टेट ग्रंथि का आकार बढ़कर 190 ग्राम हो चुका है। इस मामले में सामान्य प्रोस्टेट ग्रंथि के ऑपरेशन के दौरान की जाने वाली दूरबीन विधि की सर्जरी सम्भव नहीं थी। डाॅ. विमल कुमार दीक्षित व उनकी टीम ने अत्याधुनिक होलमियम लेज़र विधि (होलेप) से ग्राॅस प्रोस्टेटोमीगेली की सर्जरी की। सर्जरी के दौरान बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि को लेज़र काटकर निकाल दिया गया। ऑपरेशन को सफल बनाने में यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. विवेक विजन, डाॅ कमल शर्मा, डाॅ अपूर्व, डाॅ सौरभ, डाॅ. शाश्वत, ओ.टी. स्टाफ विजय, विशाल, अशोक आदि का सहयोग रहा।
‘आकार में बहुत अधिक बढ़ चुकी प्रोस्टेट ग्रंथि के आॅपरेशन के लिए हाईटेक ऑपरेशन थियेटर व मेडिकल साइंस की अत्याुधनिक तकनीकों की आवश्यकता पड़ती है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एक छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। होलमियम लेज़र विधि (होलेप) प्रोस्टेट ग्रंथि के ऑपरेशन के लिए अब तक की सबसे आधुनिक तकनीकों में से एक एडवांस तकनीक है।‘