
" श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों की सेवा और सम्पर्ण का सम्मान "
रोगियों के प्रति निस्वार्थ सेवा, मानवीय संवेदना और समर्पण भाव से कार्य करने वाले चिकित्सकों का सम्मान समाज के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को रेखांकित करता है। मरीज के जीवन में स्वास्थ्य लौटाना ही नहीं, बल्कि उसे आत्मविश्वास और आशा देना भी चिकित्सकों की सबसे बड़ी सेवा है। इसी सेवा-समर्पण की भावना को सम्मान देने के उद्देश्य से हिन्दुस्तान परिवार द्वारा मेडिकल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल देहरादून के 5 डाॅक्टरों को मेडिकल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के माननीय चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी डाॅक्टरांे को बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं।
मंगलवार को होटल रमाडा, देहरादून में आयोजित मेडिकल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 समारोह में देहरादून के विभिन्न अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों से चयनित चिकित्सकों को उनके-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के पांच वरिष्ठ चिकित्सकों को मेडिकल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 प्रदान किया गया।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, पटेल नगर, देहरादून से सम्मानित चिकित्सकों में डॉ. विश्व प्रकाश तिवारी (डीएम, गठिया रोग विशेषज्ञ), डॉ. नीलकमल कुमार (वरिष्ठ ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन ऑन्को सर्जन), डॉ. निहित खर्कवाल (डीएम, एंडोक्राइनोलॉजी), डॉ. यामिनी कंसल (वरिष्ठ गाइनी ऑन्को सर्जन) एवं डॉ. शिवानी थपलियाल (डेंटल सर्जन) शामिल रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सभी चिकित्सकों को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को भगवान का दर्जा प्राप्त है। जब कोई मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटता है, तो उस खुशी और संतोष की अनुभूति डॉक्टर को भी होती है। उन्होंने अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी चिकित्सकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।