Lab Report Online Appointment
135-6672600, 6672663 Phone numbers
Monday-Saturday 9:00AM - 3:00PM

श्री दरबार साहिब परिसर में श्री महाकाल सेवा समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

SMI RaktdanSMI Raktdan

श्री महाकाल सेवा समिति (रजि.) व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से श्री दरबार साहिब परिसर में 12वा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में महादानियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की. शिविर में 98 यूनिट रक्तदान हुआ. रविवार को श्री दरबार साहिब परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने किया. उन्होंने समाज के हर वर्ग का आह्वाहन करते हुए सभी से रक्तदान महादान अभियान में सहयोगी बनने की अपील की

श्री महाकाल सेवा समिति (रजि.) महाकाल के दीवाने, के अध्यक्ष रोशन राणा ने कहा कि संस्था की ओर से हr साल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष श्री दरबार साहिब परिसर में उन्हें शिविर आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होने श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज का विशेष आभार व्यक्त किया. शिविर को सफल बनाने में आलोक जैन, हेमराज, नितिन अग्रवाल, बालकिशन शर्मा, सजीव गुप्ता, अरोड़ा ,सचिन आनंद, राजीव सच्चर, सचिन जैन ,राकेश आनंद, पुनीत जैन राहुल माटा, कृतिका राणा, अनुष्का राणा, वैभव, अक्षत नागलिया उपस्थित रहे। माननीय श्री सुनील उनियाल गामा जी विश्वास डाबर जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ