Lab Report
135-6672600, 6672663 Phone numbers
Monday-Saturday 9:00AM - 3:00PM

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 56 मरीजों ने उठाया लाभ

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, पटेल नगर, देहरादून की ओर से आज माजरा के स्थानीय पार्षद आफताब आलम के निवास स्थान, जामा मस्जिद के सामने, माजरा देहरादून में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजियोथैरेपी व फिजिकल मेडिसिन एण्ड रिहैबिलिटेशन (भौतिक चिकित्सा एवं पुर्नवास) विभाग के द्वारा आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ पार्षद आफताब आलम द्वारा फीता काटकर व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम का स्वागत कर किया गया। इसके उपरान्त श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की फिजियोथैरेपी विभागाधक्ष डाॅं0 बरखा खुराना ने श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट कर पार्षद आफताब आलम का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया। 

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की फिजियोथैरेपी विभागाधक्ष डाॅं0 बरखा खुराना, डाॅं0 चैतन्य तमांग व फिजिकल मेडिसिन एण्ड रिहैबिलिटेशन (भौतिक चिकित्सा एवं पुर्नवास) विभाग के विकास पटेल ने शिविर में रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए। शिविर में मानव शरीर में होने वाली विभिन्न परेशानियाॅं जैसे घुटने, हाथ, कंधे का आॅस्टियो आर्थराइटिस, आॅस्टियोपारोसिस, कमर का दर्द, घुटने का दर्द, गठिया, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, कंधे का जाम हो जाना, सर्वाइकल इत्यादि के मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया व इनसे बचने के लिए बेहत्तर जीवन शैली को समझा। शिविर का माजरा, ब्राह्मणवाला, मेहूॅंवाला, मोहब्बेवाला आदि के कुल 56 क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया।