Lab Report
135-6672600, 6672663 Phone numbers
Monday-Saturday 9:00AM - 3:00PM

FREE MEDICAL CAMP BY SMIH AT ALPINE

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क शिविर का रोगियों ने उठाया लाभ 

  • एल्पाइन ग्रुप ऑफ इस्टीटयूटस में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
  • श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से ईसीजी, ब्लड शुगर ,ब्लड प्रैशर की हुईं निःशुल्क जांचें
  • निःशुल्क दवाईयों का भी हुआ वितरण

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के द्वारा एल्पाइन ग्रुप ऑफ इस्टीटयूटस, नंदा की चौकी, प्रेमनगर, देहरादून में 05 दिसंबर 2024 गुरूवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के मेडिसिन विभाग की डॉ0 आरजू व डॉ0 विभा, नेत्र रोग विभाग की डॉं0  शिवानी यादव, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ0 रागिनी गुलाटी, त्वचा रोग विभाग के डॉं0 हिमांशु कुमार, नाक कान गला रोग विभाग की डॉ0 आशिमा ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए। शिविर का 101 रोगियों ने लाभ उठाया। विशेष तौर पर शिविर का एल्पाइन ग्रुप ऑफ इस्टीटयूटस, के छात्र-छात्राओं, नंदा की चौकी, प्रेमनगर, केहरी गांव के निवासियों ने लाभ उठाया। 

शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के एम्बेसेडर सुमित प्रजापति उप वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी सुहेब खान का विशेष योगदान रहा।

एल्पाइन गु्रप ऑफ इस्टीटयूटस प्रबंधन व स्थानीय जनता ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मानवता की सेवा किये जाने के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का हार्दिक आभार व्यक्त किया। जनमानस ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के अपनी गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाओं से जरूरतमंद रोगियों की सेवा करने के संकल्प के लिए अस्पताल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।