Give your valuable feedback on our Google Business Page
Our hospital’s corporate desk offers online appointments, radiology booking, and home sample collection, ensuring seamless, convenient, and efficient healthcare access anytime, anywhere.
05 फरवरी 2024ण् देहरादून. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालिका मंदिर वार्ड एवं अल्पसंख्यक आयोग सदस्य एवं पल्टन बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष सरदार संतोख सिंह नागपाल द्वारा अपने जन्मदिवस 05 फरवरी 2024 के अवसर पर 31वंे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया ।
इस वर्ष भी गुरुद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार मच्छी बाजार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गिया जिसमें मुख्य रुप से देहरादून के भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जीए पार्षद भूपेंद्र कठैतए पार्षद मोंटी कोहलीए विजय कोहली द्वारा शुभारंभ किया गया जिसमे विशेष रूप से गुरुद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार के श्री संजय कुकरेजा ए दलजीत सिंह कुकरेजा कालिका मंदिर समिति से श्री गगन सेठीए श्री संजय चांदनाए अशोक लांबाए संजय आनंदए पंकज शर्मा ;अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्षद्ध अभिषेक नोडियालए वीरेश जैनए दीपक जेठी एअंकुर जैनए चन्नी वीर जीए मनोज साहनीए भूषण साहनी जी एसतीश साहनी जीए रवि साहनी जीए पंकज कालड़ाए जस्सीसिंह एशिवमए दीपक ग्रोवर चंदन दुआए हरजीत सिंहए संजीव विजए सतीश चंद्र वर्माए हरेंद्र अहूजा उपस्थित थे।
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम में ब्लड बैंक की प्रभारी डाॅ. अपर्णा भारद्वाज, समन्वयक अमित चंद्राए जनसंपर्क अधिकारी मोहित चावलाए डाॅ कुनाल, डाॅ अंकिता व टैकनिशनों प्रतिभा, नेहा, अजय, कविता व बिपिन का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया । शिविर में पुरूषो व महिलाओं दोनो के द्वारा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया गया व कुुल 168 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।